भेल, लिबकॉइन बनाएंगी देश का पहला लीथियम आयन बैटरी संयंत्र

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल देश का पहला लीथियम आयन बैटरी संयंत्र लगाने के लिये लिबकॉइन के साथ बातचीत कर रही है। सरकार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इस संयंत्र की शुरुआती क्षमता एक जीडब्ल्यूएच (1खिंद्ध) की होगी जिसे बाद में 30 जीडब्ल्यूएच तक बढ़ाया जाएगा।

भारी उद्योग एवं उपक्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भेल संयंत्रों, शोध एवं विकास, बुनियादी संरचना तथा अन्य तकनीकी-व्यावसायिक मुद्दों के अध्ययन के लिये वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम शीघ्र भेजेगी। टीम के मूल्यांकन तथा सुझावों के आधार पर संयुक्त उपक्रम बनाने की दिशा में आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी।

मंत्रालय ने कहा कि इस परियोजना से तेल आयात को नवीकरणीय ऊर्जा से स्थानांतरित कर ऊर्जा स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाएगी। बयान में कहा गया है कि इस संयंत्र से तेल आयात पर निर्भरता को कम किया जा सकेगा और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News