चोरों ने गैस कटर से काटी एटीएम मशीन, 1 साल पहले भी हुआ था चोरी का प्रयास

1/19/2019 1:39:00 PM

आगर मालवा: आगर जिले के ग्राम तनोडिया में चोरों ने एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात तानोडिया के पिपलोंन फंटे के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

चारी की वारदात का पता उस समय चला, जब लोग एटीएम से पैसें निकलावने के लिए पहुंचे। एटीएम में सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों द्वारा मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी को अंजाम दिया गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर नुकसानी गई राशि व अन्य नुकसान का आकलन कर रही है। चोरी की सूचना मिलने पर बैंक कर्मी भी एटीएम पर पहुंच गए।

PunjabKesari

इस एटीएम में एक वर्ष पहले भी छेड़खानी का प्रयास किया गया था। तभी से रात के समय एटीएम बंद रखा जाता था। इस एटीएम को एक महीना पहले ही बैंक व्यवस्थापक वापस रात में चालू रखने लगे थे। ग्रामिणों का कहना है कि शहर में मात्र यही एक एटीएम है। इसमें पैसे न होने  के कारण जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों में भी लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News