बैठे-बिठाए कांस्टेबल बना करोड़पति

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 01:36 PM (IST)

होशियारपुरःजब भगवान देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है,यह कहावत उस समय चिरतार्थ हो गई जब होशियारपुर थाना सदर में बतौर कांस्टेबल सेवाए दे रहे अशोक कुमार का 2 करोड़ रुपए का लोहड़ी बंपर निकला। जब उसे लॉटरी निकलने का पता चला तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा । कस्बा महिलपुर के गांव मोतिया के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि वह पंजाब पुलिस में पिछले 9 साल से सेवाएं दे रहा है।

 ड्यूटी दौरान अचानक लॉटरी विक्रेता उसके पास पुलिस स्टेशन में आया था। उसने उसे लॉटरी लेने के लिए प्रेरित करने लगा। उसने सिर्फ यह सोच के लॉटरी खरीदी थी कि अगर निकलनी होगी तो निकल जाएगी। पर उसने यह कभी नहीं सोचा था ति भगवान उस पर इतनी मेहर करेगा। वहीं साथी कर्मचारियों का कहना है कि अशोक को उसकी ईमानदारी का फल मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News