बुढ़ापा पेंशन को सिविल अस्पताल में लगा कैंप

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 01:29 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): शुक्रवार को सिविल अस्पताल स्थित संकू केन्द्र में में बुढ़ापा पेंशन के लिए आयु मूल्यांकन का शिविर आयोजित किया गया। 76 लोगों का जबकि बुधवार को 97 लोगों के आयु का मूल्यांकन किया गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूषों ने हिस्सा लिया था। 

डीईओ अरविन्द कुमार ने बताया कि सभी प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। जिसे जिला कल्याण अधिकारी गुडग़ांव को भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि बुढ़ापा पेंशन के लिए शहर के सैकड़ों बुजूर्ग बार बार धक्का खाने को मजबूर होते थे। जिसे देखते हुए सिविल अस्पताल में इस शिविर का आयोजन किया गया था। सुबह 10 बजे से शिविर को दोपहर 3 बजे तक जारी रखा गया। अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से लेकर अन्य योजनाओं में बुढ़ापा पेंशन की जरूरत है। जिसे देखते हुए शिविर में सैकड़ों लोगों के उम्र प्रमाण पत्र तैयार किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static