महिलाओं में कामोत्तेजना बढ़ाने वाली दवा को पहले अरब देश में मिली  मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:04 PM (IST)

दुबईः मिस्र ने फीमेल वायग्रा दवा के उत्पादन और बिक्री को मंजूरी दे दी है।  महिलाओं में कामोत्तेजना बढ़ाने वाली इस दवा को मंजूरी देने वाला मिस्र पहला अरब देश बन गया है। फीमेल वायग्रा को केमिकल भाषा में फ्लिबानसेरिन कहा जाता है। मिस्र में एक स्थानीय कंपनी इस दवा का उत्पादन कर रही है।

  मिस्र में तलाक की दर बढ़नेऔर स्थानीय मीडिया के अनुसार दंपतियों के बीच यौन समस्याओं के कारण इस दवा के इस्तेमाल को अनुमति मिली है । फ्लिबानसेरिन के निर्माता का कहना है कि देश में हर दस में तीन महिलाओं में कामोत्तेजना कम होने की परेशानी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News