शहर में चला प्रशासन का पीला पंजा, हटवाए नाजायज कब्जे

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:03 PM (IST)

बुढलाडा(बांसल): शहर में एस.डी.एम. बुढलाडा अदित्या डेचलवाल के नेतृत्व में नाजायज कब्जों को हटाने की मुहिम के तहत आज दुकानों के आगे बने चौतरें व सीढिय़ों को जे.सी.बी. मशीन से गिराने की मुहिम जंगी स्तर पर जारी रही। 

इस अवसर पर ई.ओ. अवतार चंद, जे.ई जतिन्द्र सिंह, दर्शन सिंह जूनियर सहायक, धर्मपाल जूनियर सहायक, सब-इंस्पैक्टर बलदीप कौर, गुरसरन कौर सब-इंस्पैक्टर, ए.एस.आई. गुरमेल सिंह, महिला पुलिस की टीम का नेतृत्व कर रहे एस.डी.एम. बुढलाडा ने बताया कि पब्लिक हितों को मुख्य रखते हुए नाजायज कब्जों को हटाने के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने समूह दुकानदार शहर निवासियों से अपील की कि शहर की सुंदरता और ट्रैफिक की समस्या के मद्देनजर वे अपनी-अपनी दुकानों व घरों के आगे किए गए नाजायज कब्जे खुद हटा कर प्रशासन के धन्यवाद के पात्र बनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News