विप्रो का शुद्ध मुनाफा 32% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा बोनस

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाएं देने वाली कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 31.80 प्रतिशत बढ़कर 2,544.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को प्रति तीन शेयर पर एक शेयर बोनस देने को मंजूरी दी है। 

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,930.10 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व 10.17 प्रतिशत बढ़कर 15,059.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका राजस्व 13,669 करोड़ रुपये रहा था। 

विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक आबिदअली जेड. नीमचवाला ने कहा, 'उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध, आधुनिकीकरण और डिजिटल बदलाव के ऊपर उपभोक्ताओं के खर्च बढ़ाने और रणनीतिक निवेश से हम संतोषजनक तिमाही परिणाम देने में सफल रहे हैं।' 

कंपनी को आईटी सेवाओं से सर्वाधिक 14,555 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसमें 1.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी को उम्मीद है कि मार्च तिमाही में आईटी सेवाओं से प्राप्त राजस्व दो प्रतिशत बढ़कर 2,047 से 2,088 डॉलर के बीच रह सकता है। कंपनी ने प्रति शेयर एक रुपए का लाभांश देने की भी घोषणा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News