कर्ज के सताए एक और किसान ने मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:00 PM (IST)

मानसा(मनजीत कौर): मानसा जिले के एक किसान की तरफ से कर्जे का बोझ न झेलते हुए मालगाड़ी के नीचे आकर खुदकुशी कर लिए जाने का समाचार है। मृतक किसान का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गांव मानबीबडिय़ा के किसान अवतार सिंह (60) के पास खेतीयोग केवल 2 कनाल जमीन थी और वह लाखों रुपए का कर्जदार था। मृतक किसान के भाई जगराज सिंह ने बताया कि किसान मजदूरी कर परिवार का गुजारा चला रहा था। कुछ समय पहले किसान ने अपनी बेटी की शादी करवाई थी और 5 लाख रुपए का ऋणी था जिस कारण कर्ज वापस न होता देख अवतार सिंह परेशान था और उसने मालगाड़ी के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। 

भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के जिला महासचिव महेंद्र सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मृतक किसान का पूरा कर्ज माफ किया जाए, परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी दी जाए और मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News