बिना इजाजत के मोबाइल टावर लगाने पर भड़के ग्रामीण

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 10:55 AM (IST)

चरखी दादरी (पंकेस): गांव घिकाड़ा में ग्राम पंचायत ने बिना किसी बातचीत के एक कम्पनी द्वारा मोबाइल टावर लगाए जाने पर आपत्ति जताई है। इसी मसले को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सरपंच सोमेश के नेतृत्व में डी.सी. ऑफिस में शिकायती पत्र सौंपा। इसके जरिए सरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि मोबाइल कम्पनी द्वारा इस टावर को लगाने के लिए पंचायत से किसी प्रकार का सम्पर्क नहीं किया गया है। इस सम्बंध में न तो कम्पनी के किसी प्रतिनिधि ने लिखित में जानकारी दी और न ही किसी प्रकार की कोई अनुमति मांगी। जबकि सभी को पता है कि टेली कम्यूनिकेशंस टावर नियमों की सरासर अनदेखी की गई है। इसके साथ ही हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 25 (छ) व (ण) के तहत नोटिस देकर गैर कानूनी कार्रवाई को बंद करवाने बारे उपरोक्त कम्पनी को ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस भी दिया गया है। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय तथा उपायुक्त को भी इस विषय में विस्तार से बताते हुए शिकायत दे दी गई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उपरोक्त टावर के कार्य को नहीं रोका गया तो अपने पशुओं को जिला सचिवालय में छोड़ कर दिल्ली को कूच कर जाएंगे। इस अवसर पर जयप्रकाश, राजपाल, सतबीर, रोहतास, विद्या, सुशीला, रेखा, संतोष, कृष्णा, सुनीता, सुखबीर, पंच राजेश, अजय, कुलबीर, धर्मबीर व नसीब सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static