गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 10:34 AM (IST)

भिवानी(पंकेस): गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। समारोह को शानदार बनाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न विभागों की विकासपरक झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। इसी प्रकार से स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत व समाज को संदेश देने वाले शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा डंबल, लेजियम व पी.टी. शो का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने बताया कि समारोह में पुलिस व अन्य टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्चपास्ट भी किया जाएगा। दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी रामौतार शर्मा ने बताया कि विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं। सोमवार को भीम खेल परिसर में 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल होगी और अंतिम चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेहतरीन प्रस्तुति देने वालों को ही गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static