सरकार ने नौसेना के तीन नए एयर स्क्वाड्रन स्थापित करने को मंजूरी दी

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:16 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय नौसेना को और मजबूती प्रदान करने के प्रयास के तहत गुजरात और तमिलनाडु में नौसेना के तीन नए एयर स्क्वाड्रन स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि सरकार ने केरल और अंडमान द्वीपों में डोर्नियर निगरानी स्क्वाड्रन के अतिरिक्त विमानों के संचालन के लिए आवश्यक कार्मिकों की भर्ती को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ दो साल पूर्व 12 डोॢनयर विमानों की खरीद के लिए एक समझौता किया गया था। इनकी जल्द ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी। 

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि नौसेना को आपूर्ति किए जाने वाले डोर्नियर 228 समुद्री निगरानी विमान में उन्नत ‘अत्याधुनिक’ सेंसर और उपकरण के साथ-साथ शीशे का कॉकपिट, आधुनिक निगरानी रडार, ऑप्टिकल सेंसर और नेटवर्किंग सुविधाएं मौजूद होंगी।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News