HPBOSE : CCTV कैमरे नहीं लगाए तो रद्द होगा परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 10:45 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं लगे होंगे, ऐसे केंद्रों को रद्द कर दिया जाएगा। उस केंद्र के परीक्षार्थियों को निकटतम केंद्र में शिफ्ट किया जाएगा और इसका सारा उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय प्रमुख का होगा। बोर्ड द्वारा मार्च, 2019 की वार्षिक परीक्षाओं का संचालन सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में ही करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि नकल पर संपूर्ण अंकुश लगाने के लिए समस्त परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरों की स्थापना के बारे शिक्षा निदेशालय व उपनिदेशक कार्यालय की ओर से समय-समय पर निर्देश जारी किए गए हैं ताकि बोर्ड परीक्षाओं का संचालन कैमरों की निगरानी में किया जा सके।

बोर्ड कार्यालय को नहीं मिली सही व पूर्ण जानकारी

निदेशालय के निर्देशानुसार समस्त परीक्षा केंद्रों में कैमरों की स्थापना विद्यालय प्रमुख द्वारा की जा चुकी होगी लेकिन इस बारे में अभी तक बोर्ड कार्यालय को सही एवं पूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र प्रमुख अपने केंद्र में स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरों के बारे में संपूर्ण सूचना बोर्ड वैबसाइट पर अंकित ङ्क्षलक के माध्यम से 24 जनवरी तक ऑनलाइन व बाद में डाऊनलोड कॉपी को अपने हस्ताक्षर सहित बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News