आदित्य बिड़ला समूह गुजरात में अगले तीन साल में 15,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 07:01 PM (IST)

गांधीनगरः आदित्य बिड़ला की समूह क्षमता विस्तार और नए संयंत्र स्थापित करने में अगले तीन साल के दौरान गुजरात में 15,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है। समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समूह कपड़ा, रसायन से लकेर खनन और खनिज क्षेत्र तक में ये निवेश करेगा। 

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में बिड़ला ने कहा कि गुजरात में समूह अब तक 30,000 करोड़ का निवेश कर चुका है। उन्होंने कहा, 'हमारी योजना और 15,000 करोड़ रुपए निवेश करने की है। यह निवेश हमारी क्षमताओं के विस्तार और नए संयंत्र लगाने में होगा।’ उन्होंने कहा कि विस्तार कार्यक्रम विलायत स्थिति ग्रसिम विस्कोस स्टेपल फाइबर प्लांट और वेरावल स्थिति इंडियन रेयान विस्कोस फिलामेंट यार्न पलांट में होगा। इनमें 7,500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रसिम केमिकल्स व्यवसाय के विस्तार में भी एक हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। कुल मिलाकर अगले तीन साल के दौरान 15,000 करोड़ रुपए तक का निवेश होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News