TV देखने का नया नियम: जानिए किस चैनल के कितने पैसे चुकाने होंगे और कौन सा होगा फ्री

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 01:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 1 फरवरी से ट्राई का नया नियम लागू होने जा रहा है। इस नियम के मुताबिक, अब डीटीएच के इस्तेमाल से टीवी देखने वालों को चैनल्स के मुताबिक ही रिचार्ज कराने होंगे। गौरतलब है कि कई टीवी चैनल्स फ्री टु एयर हैं जिन्हें देखने के लिए पैसा नहीं देना होगा। ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप सिर्फ फ्री टु एयर चैनल देखते हैं तो भी आपको कम-से-कम 153 रुपए प्रति माह तो खर्च करने ही पड़ेंगे। दरअसल, यह रकम डीटीएच सर्विस प्लैटफॉर्म की फी है। आइए जानते हैं कि 153 रुपए की न्यूनतम वैल्यु पैक में कौन-कौन से चैनल देख पाएंगे।

एबीपी, हिस्ट्री चैनल, अलजजीरा
अगर आप न्यूज चैनल देखते हैं तो एबीपी आपके लिए बिल्कुल मुफ्त है। इसी तरह देश-दुनिया की खबरों के लिए अलजजीरा फ्री में देख सकते हैं। वहीं, आस्था नेटवरक का अरिहंत और हिस्ट्री चैनल भी फ्री है।

PunjabKesari9X ग्रुप के ये चैनल फ्री
9X ग्रुप में कई म्यूजिक चैनल्स हैं। आप इन्हें फ्री देख सकते हैं।

PunjabKesariआस्था
धर्म-अध्यात्म में मन लगता है तो आस्था नेटवर्क के कई चैनल फ्री हैं। इन चैनलों पर आप भजन से लेकर प्रवचन तक का आनंद उठा सकते हैं।

PunjabKesari1. स्टार नेटवर्क
स्टार के चैनल्स की बास्किट 1 रुपए से 19 रुपए तक की है। स्टार उत्सव (1 रुपए), स्टार उत्सव मूवीज (1 रुपए), मूवीज ओके (1 रुपए), स्टार गोल्ड (8 रुपए), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (19 रुपए), स्टार स्पोर्ट्स 2 (6 रुपए), स्टार स्पोर्ट्स 3 (4 रुपए), स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट (1 रुपए), नेशनल जियोग्रेफिक चैनल (2 रुपए), नेट जियो वाइल्ड (1 रुपए) शामिल हैं।

2. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क
सोनी ग्रुप के कुछ चैनल्स फ्री हैं। सोनी के चैनल की बास्किट 1 रुपए से 19 रुपए के बीच है। इनमें सोनी एंटरटेनमेंट चैनल (19 रुपए), सब (19 रुपए), सेट मैक्स (15 रुपए), मैक्स 2 (1 रुपए), सोनी याये (2 रुपए), सोनी पल (1 रुपए), सोनी वाह (1 रुपए), सोनी मिक्स (1 रुपए) शामिल हैं। 

PunjabKesari

3. जी नेटवर्क
जी की चैनल बास्किट भी 50 पैसे से लेकर 19 रुपए के बीच है। 19 रुपए अधिकतम रेट है। इनमें जी टीवी (19 रुपए), एंडटीवी (12 रुपए), जी सिनेमा (19 रुपए), जी एक्शन (1 रुपए), जी न्यूज (50 पैसे), जी ईटीसी (रुपए), जी बॉलीवुड (2 रुपए), जी बिजनेस (50 पैसे), लिविंग फूड्ज (1 रुपए) शामिल हैं।

4. टाइम्स नेटवर्क
टाइम्स चैनल की बास्किट 50 पैसे से शुरू है। टाइम्स नाउ (3 रुपए), ईटी नाउ (3 रुपए), मिरर नाउ (2 रुपए), मूवीज नाउ (10 रुपए), जूम (50 पैसे), एमएनएक्स (6 रुपए), रोमेडी नाउ (6 रुपए) हैं।

5. नेटवर्क18
नेटवर्क18 के चैनल की बास्किट 25 पैसे से शुरू है। इनमें सीएनबीसी आवाज (1 रुपए), सीएनबीसी टीवी 18 (4 रुपए), कलर्स (19 रुपए), द हिस्ट्री चैनल (3 रुपए), एमटीवी (3 रुपए), एमटीवी बीट्स (50 पैसे), न्यूज18 इंडिया (1 रुपए), न्यूज18 रिजनल चैनल (25 पैसे), रिश्ते (1 रुपए), रिश्ते सिनेप्लेक्स (3 रुपए), वीएच1 (1 रुपए) हैं।

6. टीवी टुडे
टीवी टुडे के चैनलों के दाम 25 पैसे प्रति माह से शुरू होते हैं। टीवी टुडे के चैनलों में आज तक, आज तक तेज और इंडिया टुडे शामिल हैं। आज तक चैनल का रेट 0.75 रुपए, तेज का 0.25 रुपए और इंडिया टुडे का एक रुपए रखा गया है। 

7. डिस्कवरी 
डिस्कवरी के चैनलों के मूल्य 1 रुपए प्रति माह से शुरू होते हैं। इसके चैनलों में डिस्कवरी चैनल (4 रुपए), एनिमल प्लानेट (2 रुपए), टीएलसी (2 रुपए), डिस्कवरी किड्स चैनल (3 रुपए), डीस्पोर्ट (4 रुपए), डिस्कवरी जीत (1 रुपए), डिस्कवरी साइंस (1 रुपए), डिस्कवरी टर्बो (1 रुपए) शामिल हैं।

8. टर्नर इंटरनेशनल 
टर्नर इंटरनेशनल के चैनलों के दाम 4.25 रुपए से शुरू होते हैं। इनमें कार्टून नेटवर्क (4.25 रुपए), पोगो (4.25 रुपए), सीएनएन इंटरनेशनल (50 पैसे), एचबीओ (10 रुपए), डब्लूबी (1 रुपए) शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News