सांसद ने सम्पर्क सड़क मार्ग का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 10:47 AM (IST)

तोशाम (भारद्वाज): भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने जिले में वीरवार को विभिन्न सम्पर्क सड़कों व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद ने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। सांसद गांव देवराला में मार्कीटिंग बोर्ड द्वारा 2 करोड़ 43 लाख 93 हजार रुपए की लागत से बनाई जाने वाली देवराला से साहलेवाला तक की सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने गांव देवराला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय व विज्ञान कक्ष का भी शुभारंभ किया। उन्होंने 61 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बनने वाली हेतमपुरा से भानगढ़ व 1 करोड़ 49 लाख 73 हजार रुपए की लागत से बनने वाली कैरु से इंदीवाली सम्पर्क सड़क का भी शिलान्यास किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि भिवानी जिला पहले सड़कों के मामले में पिछड़ा हुआ था लेकिन वर्तमान सरकार ने सड़कों के सुधारीकरण व नई सड़कों का निर्माण करके आम आदमी को काफ ी राहत दी है।

इस दौरान सांसद ने कहा कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भिवानी से ही कैरु क्षेत्र में 54 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लड़कियों के कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कॉलेज होगा जो कि आगामी समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से 3 बड़े प्रोजैक्ट के तहत देश के हरियाणा सहित 6 राज्यों को पानी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नहरी पानी का बड़ा मुद्दा रहा है इन 3 बड़े प्रोजैक्ट के बनने से हरियाणा को एस.वाई.एल. से मिलने वाले 1800 क्यूसिक पानी की बजाय 2200 क्यूसिक पानी मिलेगा। सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा माइनरों का रिमॉडङ्क्षलग का कार्य किया जा रहा है, जिससे किसानों को ज्यादा नहरी पानी मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static