राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद बढ़ी डेरों की सुरक्षा

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 08:07 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में आरोपी डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित अन्य को अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद जिला पुलिस ने डेरों की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर नाकाबंदी भी की गई थी ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके।

जिला पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर इसका प्रबंध किया था। कुछ डेरों में चौकसी की थी, जबकि कुछ जगह पर नाकाबंदी भी की गई थी। हालांकि उन्होंने कुछ स्थानों पर सिविल वर्दी में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया है ताकि आम लोगों की बातों पर भी नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि पूरा माहौल शांतिपूर्ण है। जिले में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News