छत्रपति हत्याकांड में फैसला आने पर पत्रकारों ने बांटे लड्डू, मनाई खुशी

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 07:53 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में राम रहीम व उसके चेलों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद रोहतक के पत्रकारों में खुशी देखने को मिली। यहां स्थानीय पत्रकारों ने आपस में लड्डू बांटकर खुशी मनाई। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में मारे गए रामचंद्र छत्रपति भी एक पत्रकार थे, जिनके पक्ष को न्याय मिलने से आज पत्रकार समाज में खुशी का माहौल छाया हुआ है।

बता दें कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट ने मामले के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित तीन अन्य दोषियों कुलदीप सिंह, किशन लाल, निर्मल सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है। छत्रपति हत्याकांड देश का पहला ऐसा मामला है, जिसमें फैसला और सजा आरोपियों को वीसी(वीडियो कांन्फ्रेंसिंग) के जरिए सुनाई गई। राम रहीम पर यह सजा साध्वी यौन शोषण मामले में मिली सजा के बाद शुरू की होगी, तब तक राम रहीम सत्तर वर्ष की उम्र पार कर चुका होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static