Video: नारकोटिक्स विंग की बड़ी कामयाबी, डेढ़ करोड़ के गांजे सहित 2 गिरफ्तार

1/17/2019 7:45:28 PM

इंदौर: पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने डेढ़ करोड़ रूपए कीमत का गांजा बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर बड़वानी जिले से गांजा लाकर इंदौर में पुड़िया बनाकर बेचते थे। इन तस्करों के सबसे बड़े ग्राहक स्कूल और कॉलेज के छात्र हैं। यही नहीं गांजे के इस अवैध धंधे में इनके घरों की महिलाएं भी जुड़ी हुई है।

PunjabKesari

नारकोटिक्स विंग को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने ऑटो रिक्शा में किशनगंज थाना क्षेत्र के उमरिया गांव से गांजा लेकर इंदौर जाता है। सूचना पर नारकोटिक्स विभाग की 2 टीम बनाई गई और ऑटो की मदद से ही उनका पीछा किया गया। जैसे ही आरोपी गांजा लेकर निकला टीम ने उसे धरदबोचा। ऑटो रिक्शा की जांच करने पर उसमे से 145 किलो गांजा बरामद हुआ। नारकोटिक्स विंग के डीआईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक बरामद हुए गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपए हैं। 

PunjabKesari

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पवन धीमान बताया है। साथ ही उसने कबूल किया है कि वह अपने साथ अजीत बोरासी के साथ मिलकर गांजा बेचने का काम करता है। जिसके आधार पर विभाग की टीम ने अजीत बोरासी को भी गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News