कुल्लू में चट्टान से टकराई एम्बुलैंस, 7 साल के मासूम की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 07:13 PM (IST)

कुल्ल (दिलीप): सैंज उपतहसील के शलवाड़ में मरीज को लेजा रही 108 एम्बुलैंस खुद ही हादसे का शिकार हो गई। हादसा वीरवार करीब प्रात: 11 बजे का है जब कनौण से मरीज को वापस ला रही एम्बुलैंस की शलवाड़ नामक स्थान में ब्रेक फेल हो गई, जिस पर चालक ने गाड़ी को चट्टान के साथ टकरा दिया। हालांकि उस वक्त हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन बाद में 7 साल के बच्चे की मौत हो गई।

बीमार बच्चे को लाया जा रहा था अस्पताल

पुलिस चौकी सैंज के प्रभारी एन.एस. कटोच ने बताया कि एम्बुलैंस में कनौण पंचायत से 7 वर्षीय बीमार बच्चे को अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन शलवाड़ में एम्बुलैंस की ब्रेक फेल होने से चालक ने गाड़ी को पहाड़ी में टकरा दिया।

बच्चे ने पी.जी.आई. पहुंचने से पहले तोड़ा दम

हादसे में एम्बुलैंस में बैठे विजय कुमार (31), ममता देवी (27), आयुष (7) तथा एंबुलैंस में तैनात नर्स व चालक घायल हो गए, जिन्हें कुल्लू अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान आयुष को कुल्लू से पी.जी.आई. चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News