40 साल के जाफर का 9वां दोहरा शतक, प्रथम श्रेणी में 19 हजार रन भी पूरे

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 07:01 PM (IST)

नागपुर : करिश्माई बल्लेबाज वासिल जाफर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 206 रन बनाकर अपना 9वां दोहरा शतक ठोका और विदर्भ को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन छह विकेट पर 559 रन की बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। विदर्भ ने एक विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

संजय रामास्वामी ने 112 और जाफर ने 111 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। रामास्वामी 278 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 141 रन बनाकर आउट हुए। जाफर जमे रहेे और उन्होंने अपना 9वां दोहरा शतक पूरा किया। जाफर ने इसके साथ ही 251 प्रथम श्रेणी मैचों में 19 हजार रन भी पूरे कर लिए। जाफर 296 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 206 रन बनाकर आउट हुए।
Wasim Jaffer Image

विकेटकीपर अक्षय वखारे अपना शतक पूरा करने से मात्र दो रन से चूक गए। अक्षय ने 167 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 98 रन बनाये। स्टंप्स पर आदित्य सरवटे 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं जबकि विदर्भ ने पहली पारी में 204 रन की बढ़त बनाकर सेमीफाइनल में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है।

पिछली 8 पारियों में 5 शतक लगा चुके हैं जाफर
जाफर प्रथम श्रेणी में इन दिनों जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछली अगर 8 पारियों में अगर उनका रिकॉर्ड चेक करें तो इनमें वह 5 शतक लगा चुके हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें से एक पारी में वह 0 पर भी आऊट हुए थे।  विदर्भ के लिए खेलते हुए जाफर ने बड़ौदा के खिलाफ नागपुर के मैदान पर 153 रन बनाकर इस अभियान की शुरुआत की थी।
देखें पिछली 8 पारियों का रिकॉर्ड
153 बनाम बड़ौदा 
0 बनाम छत्तीसगढ़ 
30,13 बनाम रेलवे
126 बनाम गुजरात
178 बनाम मुंबई
98 बनाम सौराष्ट्र
206 बनाम उत्तराखंड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News