श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, जैश ने ली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 06:55 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। गुरुवार को एक बार फिर से आतंकियों ने श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) इकबाल सिंह और 2 कांस्टेबल घायल हो गए। एएसआई इकबाल सिंह जम्मू एंड कश्मीर आम्र्ड पुलिस की 14 बटालियन में तैनात हैं। उनके दोनों पैरों में चोट आई है। इसके अलावा इस ग्रेनेड हमले में कांस्टेबल हरीश मंजूर के गर्दन के पीछले हिस्से में चोट आई है, जबकि ट्रैफिक विंग के सनाउल्लाह के दाहिने पैर में चोट आई है। फिलहाल ये तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।


 इस आतंकी हमले में घायल तीनों सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैए जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद एक संदिग्ध आतंकी ने श्रीनगर शहर में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंकाए जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस हमले में घायल होने वालों में से 2 ट्रैफिक पुलिस के जवान हैं, जबकि एक जम्मू.कश्मीर के एएसआई हैं।  श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल पर्रे ने भी ग्रेनेड हमले में एक ए.एस.आई. और दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है।  वहीं, इस ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और संदिग्ध आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

जैश ने ली जिम्मेदारी 
इस बीच हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली।  संगठन ने कहा कि उसके लडक़ों ने हमले को अंजाम दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News