सेना के लिए 13 लाख किलोमीटर सड़क का निर्माण करेगा चीन

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 06:26 PM (IST)

वाशिंगटनः चीन ने 2020 तक देश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में अपनी सेना की पहुंच बनाने के लिए 13 लाख किलोमीटर सड़क और 26,000 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना बनाई है। पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस को इसकी जानकारी दी है। पेंटागन ने 2019 की अपनी रिपोर्ट‘चाइना मिलिट्री पावर’में कहा कि चीन का रेल नेटवर्क करीब एक लाख किलोमीटर की पटरी पर फैला हुआ है।

इसमें से 10,000 किलोमीटर पटरियां तेज रफ्तार रेलगाडिय़ों के लिए हैं जिन पर 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक रेलगाडिय़ा चलाई जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के भविष्य में परिवहन के नेटवर्क में सुधारों से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की देश में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक पहुंच तेकाी से बढ़ जाएगी। चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी दुनिया के किसी भी देश की सबसे बड़ी सेना है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News