जानिए टकसालियों की महागठजोड़ के लिए बनाई गई रणनीति के बारे में

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 04:01 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): शिरोमणि अकाली दल टकसाली की तरफ से अमृतसर में एक बड़ी मीटिंग की गई। इसमें सुखपाल सिंह खैहरा और शिरोमणि अकाली दल टकसाली के बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल टकसाली के जनरल सकत्तर सेवा सिंह सेखवां ने कहा कि मीटिंग में पंजाब के मौजूदा हालातों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान महागठबंधन बनाने पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि अगली मीटिंग में महागठबंधन संबंधी फैसले लिए जाएंगे। 

इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ महागठबंधन संबंधी बोलते हुए कहा कि अगर 'आप' भारत के साथ कहीं भी कांग्रेस पार्टी के साथ गठजोड़ करेगी तो उसको इस महागठबंधन में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महागठबंधन के लिए सारी पार्टियों को न्यौता दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News