गुरुवार की पूजा में किन मंत्रों का जाप करना चाहिए ?

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 03:49 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
गुरूवार के दिन भगवान विष्णु के अलग-अलग मंत्रों के जाप का विधान माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन नारायण को खुश करना बहुत आसान होता है। लेकिन कई बार हम इसी उलझन में इनकी आराधना नहीं कर पाते कि आखिर इनके कौन से मंत्रं का जाप करना चाहिए और कैसे करने से जल्दी शुभ फलों की प्राप्त होती है। आज हम आपकी इसी उलझन का हल लेकर आएं हैं, कि आख़िर कौन से आसान मंत्रों के जाप से इनकी कृपा पाई जा सकती है।
यहां जानें विष्णु के सबसे सरल मंत्र-
PunjabKesari

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।

बता दें इस मंत्र का जप किसी भी समय और कहीं भी किया जा सकता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति अपने हर छोटे-बड़े काम की शुरूआत इस मंत्र का उच्चारण करके करता है उसे उशमें सफलता ही प्राप्त होती है।  

- ॐ अं वासुदेवाय नम:

- ॐ आं संकर्षणाय नम:

- ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:

- ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:

- ॐ नारायणाय नम:
PunjabKesari
ज्योतिष के अनुसार इस मंत्रों का उच्चारण सुबह-शाम की विष्णु पूजा में करने से पूजा का दोगुना फल मिलता है। तो ध्यान रहे जब भई श्रीहरि का पूजन करें उनमें इन मंत्रों का उच्चारण ज़रूर करें, खासकर गुरूवार के दिन।
PunjabKesari
रात को PERFUME लगाकर क्यों नहीं निकलते, वजह जानकर रह जाएंगे दंग (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News