सेना भर्ती के 6वें दिन 2570 युवाओं ने बहाया पसीना, 3149 हुए दौड़ में पास(Video)

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 03:49 PM (IST)

ऊना(अमित) : सेना में भर्ती प्रक्रिया के छठे दिन ऊना जिला के युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया। भर्ती प्रक्रिया के चलते सड़कें युवाओं से भरी हुई हैं। ऊना मुख्यालय पर स्थित इंदिरा स्टेडियम में 11 दिनों तक चलने वाली सेना की भर्ती प्रक्रिया में 2570 युवाओं ने हिस्सा लिया। बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना के लगभग 20 हजार युवाओं ने सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीक, सैनिक ट्रेडसमैन और सैनिक नर्सिंग सहायक के पदों के लिए आवेदन किया था। जिसमें से 17191 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया और 3149 युवाओं ने दौड़ को पास करके अगले चरण में प्रवेश किया। वहीं अगर जिला स्तर पर बात करें तो ऊना के युवा इस भर्ती में सबसे तेज दौड़े और सबसे अधिक ऊना के युवाओं ने दौड़ प्रक्रिया को पास किया।

3149 युवा हुए दौड़ में पास

12 और 13 जनवरी को बिलासपुर जिला के 5542 युवाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें से 1039 युवा ही दौड़ पास कर पाए। वहीँ हमीरपुर जिला के युवा दौड़ क्लियर करने में फिसड्डी साबित हुए 5717 युवाओं में से मात्र 924 युवा ही दौड़ प्रक्रिया में पास हो पाए। वहीं जिला ऊना के युवाओं ने ग्राउंड में जमकर अपना दम दिखाया और 5932 में से 1186 युवाओं ने दौड़ को क्लियर करके अगले चरण में प्रवेश किया। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल सतीश कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिला की भर्ती रैली आयोजित हो चुकी है, जिसमें 3149 युवा दौड़ को क्लियर कर चुके है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी तक चलने वाली अगली भर्ती प्रक्रिया में 18 जनवरी को अध्यापक जेसीओ सहित अन्य पदों की भर्ती की जाएगी तथा मेडिकल प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सेना भर्ती के छठे दिन कारगिल के वीर योद्धा शहीद कैप्टन अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News