टारगेट पूरा नहीं हुआ तो सड़क पर कर्मचारियों को दी शर्मनाक सजा, देखें वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 02:56 PM (IST)

बीजिंगः चीन में एक कंपनी ने टारगेट पूरा न होने पर कर्मचारियों को ऐसी शर्मनाक सजा दी कि लोग हैरान रह गए । एक चीनी कंपनी ने टारगेट पूरा न होने पर कर्मचारियों को बीच सड़क रेंगने पर मजबूर कर दिया। लोग कंपनी की इस हरकत से काफी हैरान हैं और खूब आलोचना कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग भीड़-भाड़ वाली सड़क पर रेंग रहे हैं। आगे एक शख्स झंडा लेकर चल रहा है और पीछे कर्मचारी रेंग रहे हैं। सभी कर्मचारी सूट-बूट में हैं।. सुबह ऑफिस पहुंचने के बाद जब उन्हें पता चला कि टारगेट पूरा न होने पर उन्हें सजा दी जाएगी तो वो भी हैरान थे।


जब उनको बाहर बुलाकर रेंगने को कहा गया तो वो मजबूर हो गए और रेंगने लगे। कुछ देर बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और इसे रोका। लेकिन उससे पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। इस वीडियो को SCMP ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News