चप्पे-चप्पे पर पुलिस व बी.एस.एफ की नजर

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 01:00 PM (IST)

फतेहाबाद (ब्यूरो): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आज 17 जनवरी को सी.बी.आई. पंचकूला की अदालत द्वारा सजा का ऐलान किया जाना है। इसी को लेकर फ तेहाबाद जिले में सुरक्षा के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं।

चप्पे-चप्पे पर जहां पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं वहीं, सरकार की तरफ से बी.एस.एफ. की एक कम्पनी भी फ तेहाबाद पहुंच गई है। पता चला है कि बी.एस.एफ. के इन जवानों को फ तेहाबाद व टोहाना में नियुक्त किया जाना है। वहीं, फ तेहाबाद की किलेबंदी कर कुल 16 नाके लगाए गए और पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशीन जगहों को चिन्हित कर वहां अधिक जवान तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार डेरा प्रेमियों के साथ बैठक में अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी के इनपुट प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन फि र भी खुफि या तंत्र को अलर्ट मोड़ पर रखा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static