निगम कमिश्नर को पंजाबी में काम करने के लिए मांग -पत्र सौंपा

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली (सुरिन्दर सैनी):  पंजाबी हेल्प लाईन का एक वफद भजनपुरा वार्ड 44 ई. से निगम परिषद बीबी गुरजीत कौर के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली के  हैडक्वाटर में नव -नियुक्त कमिश्नर  दिलराज कौर को मिला। इस वफद में पंजाबी हेल्प लाईन के अधिकारी प्रकाश सिंह गिल, जसविन्दर कौर, सुनील कुमार बेदी और कुलदीप सिंह शामिल थे।  

 
पंजाबी हेल्प लाईन के नेताओं ने कमिश्नर को मांग पत्र भेंट करते हुए इलाका निवासियों की समस्याओं के निवेदन पत्र  पंजाबी भाषा में भी स्वीकार करने की मांग की गई। निगम परिषद बीबी गुरजीत कौर ने बताया कि इस इलाके में पंजाबी लोगों की संख्या काफी है इसलिए वे पंजाबी को पहल देते हैं।
 
पंजाबी हेल्प लाईन के नेताओं ने 2004 में पंजाबी भाषा को मिले दिल्ली के दूसरे दर्जे की स्थिति बारे भी कमिश्नर को बताया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने निगम दफ्तरों में पंजाबी भाषा में  काम करने के आदेश जारी किए हैं। निगम कमिश्नर ने इस बाबत  भरोसा दिया कि वह मौजूदा नियमों अनुसार ज़रूर कार्रवाई करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News