गुरुवार को कूड़ा घर से बाहर क्यों नहीं निकालना चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:08 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

PunjabKesari
भारतीय समाज में बहुत सारी ऐसी चीजे हैं, जिनका कोई धार्मिक आधार नहीं है लेकिन फिर भी लोग उन पर आंख मूंद कर विश्वास करते हैं क्योंकि हमारे बड़े-बुजुर्ग ऐसा कहते थे। अधिकांश पढ़े-लिखे लोग समझते हैं कि ये अंधविश्वासी और कर्महीन लोग ही ऐसी मान्यताओं को मानते हैं। ऐसा नहीं है परंपरावादी बातों को मानने से भाग्य में वाकई सुधार आता है। सकारात्मक सोच विकसित होती है। जैसे हर रोज़ घर की साफ-सफाई करनी चाहिए, इससे स्वच्छता बनी रहती है और घर में लक्ष्मी के आने का रास्ता खुलता है। परिवार तेजी से आर्थिक उन्नति करता हुआ सुखद जीवन व्यतीत करता है। 

PunjabKesariसुख-समृद्धि की घर में वर्षा होती रहे इसके लिए जरूरी है गुरूवार को कूड़ा घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए। इससे किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती और न ही पारिवारिक सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस रोज श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी की पूजा एकसाथ करनी चाहिए। इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है। घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है। मालामाल होने की इच्छा रखते हैं तो गुरुवार को रखें इन चीज़ों का ध्यान-

PunjabKesari

 गुरुवार को केसर और हल्दी का टुकड़ा अपने पर्स में रखें। इनका तिलक लगाना भी शुभ फलदाई होता है।

घर में चांदी का ऐसा स‌िक्का रखें, जिस पर देवी लक्ष्मी का स्वरूप अंक‌ित हो।

गोमती चक्र और कौड़ी को धन रखने के स्थान पर रखें।

वास्तुशास्त्र कहता है की घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं ज‌िनको अक्सर वहां रहने वाले अनदेखा कर देते हैं। जो पारिवारिक सदस्यों के लिए नुकसान और परेशानी का कारण बनती हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में देखते ही वहां से हटा दें अन्यथा कभी भी धन और सुख आपके घरौंदे में अपना स्थाई बसेरा नहीं बना पाएंगे।

PunjabKesariघर में कबूतरों का घोंसला अशुभता का संकेत है।

मधुमक्‍खी अथवा ततैया का छत्ता अमंगलता का सूचक है।

मकड़ी के जाले साफ करते रहें।

PunjabKesari

टूटा हुआ ग्लास रखने से नकारात्मकता में वृद्धि होती है।

घर में चमगादड़ आ जाए तो तुरंत उसे बाहर करें। 

घर में किसी भी तरह की दरार अथवा उखड़ा हुआ पेंट हो तो तुरंत उसकी मरम्मत करवाएं।

घर की छत पर कबाड़ और बेकार का सामान इकट्ठा न करें।

मंदिर में बासी फूल इकट्ठे न करें।

गमलों को हर रोज पानी दें, पीले पड़े या सूखे पत्ते तोड़कर फेंक दें।

ब‌िजली के खराब उपकरणों को ठीक करवाएं या कबाड़ में दे दें।

2019 में क्या अमित शाह लाएंगे BJP के अच्छे दिन ?

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News