लोगों ने की निगम के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:10 PM (IST)

भिवानी (ब्यूरो): बुधवारी माता निवासी बस्ती के लोगों ने ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग को लेकर बिजली निगम के  खिलाफ नारेबाजी की। बस्ती के लोगों ने नारेबाजी करते हुए निगम के अधिकारियों से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की। बुधवार सुबह बुधवारी माता निवासी बस्ती के लोगों ने रमेश टॉक की अगुवाई में बस्ती में गली में नुक्कड़ पर टेढ़े हुए बिजली के ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर नारेबाजी कर निगम के प्रति रोष जताया।

रमेश टाक ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोहल्ले में गली के नुक्कड़ पर ट्रांसफार्मर तिरछा होने की वजह से बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं। ट्रांसफार्मर किसी भी समय गिर सकता है जिससे कोई भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वे निगम के अधिकारियों को भी कर चुके है इसके बावजूद ट्रांसफ ार्मर नहीं बदला जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3-4 दिन पहले निगम के कर्मचारी ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए आए थे लेकिन कुछ देर बाद पता नहीं क्या हुआ वे वहां से चले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static