इस स्कूल का हाल, 5 अध्यापक पढ़ा रहे नौनिहाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 11:47 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): एक ओर सरकार स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्रदान करने की बात करती है लेकिन स्कूलों में रिक्त पड़े पदों के लिए कोई भी फ्रिक नहीं है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोहरी भी शिक्षकों का दंश झेल रही है। यहां शिक्षकों की कमी होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसे लेकर अभिभावकों में भी रोष है। उनका कहना है कि परीक्षाएं सिर पर हैं, स्कूल में शिक्षकों का टोटा है। वर्तमान समय में विद्यालय में 2 पी.जी.टी. व 3 टी.जी.टी. हैं, अन्य सभी पद रिक्त पड़े हुए हैं। पी.जी.टी. राजनीति शास्त्र, पी.जी.टी. अंग्रेजी, पी.जी.टी. कम्प्यूटर साइंस, पी.ई.टी., डी.एम., शास्त्री, टी.जी.टी. आर्ट्स, क्लर्क तथा सहायक क्लर्क के पद खाली हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान बालकृष्ण ने कहा कि जब सरकार ने तबादले पर रोक लगाई है तो फिर भी 2-2 अध्यापकों के तबादला आदेश हुए हैं।

इससे जनता में विधायक के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि इन्हें मार्च तक रोका जा सकता था। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य व अभिभावकों का कहना है कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो करती है लेकिन जब स्कूल में अध्यापक ही नहीं हैं तो शिक्षा में गुणवत्ता कहां से आएगी। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि सरकार ने स्कूल के प्रति उदासीनता का रवैया रखा तो इसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। बच्चों की शिक्षा के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दियोहरी के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश ठाकुर का कहना है कि खाली पदों के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। स्कूल प्रबंधन समिति ने सरकार से मांग की है कि इस विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़े।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News