टेस्टी दालचीनी वनिला टोस्टेड ओट्स

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 11:42 AM (IST)

ब्रेकफास्ट में ज्यादातर लोग कुछ हेल्दी और हल्का खाना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने ब्रेकफास्ट को हेल्दी बनाना चाहती हैं तो दालचीनी वनिला टोस्टेड ओट्स ट्राई कर सकती हैं। इन टोस्टेड ओट्स को दही, पनीर, गर्म या ठंडे अनाज या ताजे फलों के साथ भी ले सकती हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।

 

सामग्रीः

दालचीनी पाउडर- 1/4 टेबलस्पून
वेनिला अर्क- 1/2 टेबलस्पून
पानी- 1/2 टेबलस्पून 
ओट्स- 1/2 
कैनोला कुकिंग स्प्रे

PunjabKesari

विधिः

1. एक कप में दालचीनी, वेनिला अर्क और पानी डाकर अच्छे से मिलाएं।
2. पैन में ओट्स डास कर हल्का भूनें। फिर इसको उपर से कैनोला स्प्रे से कोटिंग करें और 1-2 मिनट के लिए इसे पकने दें।
3. अब वनिला मिश्रण को ओट्स में डाल कर अच्छे से मिलाएं और इसे हल्का भूरा होने तक भूनें। 
4. लीजिए आपके दालचीनी वनिला टोस्टेड ओट्स बनकर तैयार हैं। अब इसे एयर टाइट कंटेनर में रखें। इसे आप दूध के साथ ले सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static