आज दौड़ेगी जेजों से अमृतसर तक रेल

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 10:16 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): लंबे समय से चली आ रही गढ़शंकर इलाके की मांग आखिर आज पूरी होने जा रही है, जिसका श्रेय केंद्र सरकार को जाता है। उपरोक्त विचार यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चैयरमैन संजीव तलवाड़ ने जेजों से अमृतसर तक चलने वाली रेलगाड़ी की तैयारियों का जायजा लेने के अवसर पर व्यक्त किए। 

तलवाड़ ने कहा कि किसी भी इलाके के विकास के लिए यातायात के साधनों का बहुत महत्व होता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पहले इस इलाके में सड़कों का जाल बिछाया और अब रेल यातायात का विस्तार कर व्यापार की नई संभावनाएं पैदा की हैं। तलवाड़ ने कहा कि पहले भी इस इलाके के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने जी तोड़ प्रयास किए हैं और अब इस रेल के शुरू होने से इलाके में और भी विकास संभव हो पाएगा।

इस मौके पर अशोक परमार सरपंच जेजों, बाल कृष्ण अध्यक्ष सरपंच यूनियन, शिव सरपंच हरजीआणा, अकाली नेता दीपा ने भी केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रेल से जेजों एक बार फिर व्यापार की बुलंदियों को छुएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News