ए.एस.आई. शीशपाल 10 हजार रुपए रिश्वत लेता गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 09:26 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): विजीलैंस ब्यूरो पटियाला ने थाना अर्बन एस्टेट के ए.एस.आई. शीशपाल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।  विजीलैंस ब्यूरो को सुरजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गुरु नानक नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका अपनी पत्नी रजनी हंस के साथ अदालत में तलाक का केस चल रहा है। रजनी हंस ने सुरजीत सिंह के और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मारपीट करने तथा दहेज मांगने संबंधी एक शिकायत थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस को दी गई थी, जिसकी जांच ए.एस.आई. शीशपाल कर रहा था। 


ए.एस.आई. शीशपाल सिंह द्वारा इस शिकायत में सुरजीत सिंह और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी दी जा रही थी। इसके बदले शीशपाल ने 30 हजार रुपए की मांग की।  सरकारी और प्राइवेट गवाहों की उपस्थिति में विजीलैंस ब्यूरो पटियाला की तरफ से ए.एस.आई. शीशपाल को 10 हजार रुपए रिश्वत समेत गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। ए.एस.आई. को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व इंस. प्रितपाल सिंह कर रहे थे जबकि ए.एस.आई. पवित्र सिंह, ए.एस.आई. कुंदन सिंह, हवलदार शाम सुंदर, हवलदार कारज सिंह और हवलदार हरदीप सिंह की तरफ से भी अहम भूमिका निभाई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News