ट्रंप से ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 12:40 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 29 जनवरी को होने वाले उनके ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया। उन्होंने संघीय सरकार के महत्वपूर्ण विभागों का कामकाज ठप होने के चलते सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए यह अनुरोध किया है। 
PunjabKesari
पेलोसी ने एक पत्र में ट्रंप को सुझाव दिया है कि सरकार का कामकाज बहाल होने तक संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम टाल दिया जाए। संघीय सरकार का कामकाज 25 दिनों से रुका हुआ है और 8,00,000 से ज्यादा कर्मचारी अपने काम से दूर हैं। इस वजह से सुरक्षा और विदेश विभाग सहित कई महत्वपूर्ण महकमे का कामकाज बाधित है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News