सीरिया में विस्फोट में 30 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 09:29 PM (IST)

दमिश्क: सीरिया के उत्तरी इलाके में स्थित कुर्दिश लड़ाकों के कब्जे वाले मनबिज शहर में बुधवार को विस्फोट में 30 नागरिकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मनबिज शहर के मध्य में अमेरिकी बल के गश्त के दौरान यह विस्फोट हुआ।

विस्फोट में कितने अमेरिकी सैनिक हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस विस्फोट के पीछे कौन जिम्मेदार है। इस बीच आतंकवादियों ने दावा किया कि हमलावर ने विस्फोटक जैकेट का इस्तेमाल किया था तथा गठबंधन बलों को निशाना बनाकर विस्फोट किया था। 

एजेंसी ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं पेश किया। मनबीज पर कुर्द के नेतृत्व वाले मनबिज मिलिट्री काउंसिल (एमएमसी) का कब्जा है और आमतौर पर शहर के भीतर कुर्द नेतृत्व वाले लड़ाकों तथा तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच बढ़ते तनाव के बाद अमेरिकी सेना शहर में गश्त लगाती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News