HPU ने जारी किया प्रवेश व परीक्षाओं का शैड्यूल, देखें एक क्लिक पर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 09:08 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2019-20 के लिए पी.जी. सैंटर में अवकाश, शिक्षण कार्य, प्रवेश व परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेने के लिए जारी किए गए शैड्यूल के तहत एम.एम.सी., एम.एससी. (फिजिक्स/कैमिस्ट्री/बॉटनी/जूलॉजी, भूगोल, गणित), एम.ए. शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी, सोशल वर्क), एम.एड., डी.एच.आर.डी., पी.जी. डी.एम.सी., एलएल.बी. (तीन वर्षीय), एम.ए.बी.ई., एम.ए. हिन्दी, ट्रांसलेशन, संस्कृत, संगीत, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, हिस्ट्री, विजुअल आर्ट्स (पेंटिंग), योगा स्टडीज, ग्रामीण विकास व एम.कॉम. विषयों में प्रवेश के लिए फार्म भरने की तिथि 1 मई, 2019 रखी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य विषयों में प्रवेश के लिए फार्म 15 जून, 2019 तक जमा करवा सकते हैं।

इन कोर्सों में प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक जमा होंगे फार्म

एम.फिल./एलएल.एम./डिप्लोमा इन ऑर्गेनाइजेशनल साईकोलॉजी, एनवायरनमैंटल साईकोलॉजी, क्लीनिकल साईकोलॉजी और एडवांस डिप्लोमा इन आर.एस. एंड जी.आई.एस. कोर्सों में प्रवेश लेने के लिए फार्म 31 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय ने विभिन्न पी.जी. कोर्सों में प्रवेश परीक्षाओं का शैड्यूल भी जारी कर दिया है। जारी किए शैड्यूल के तहत विभिन्न कोर्सों में प्रवेश परीक्षाएं 20 मई, 2019 से शुरू होंगी।  

तृतीय/5वें सैमेस्टर के विभिन्न कोर्सों में इस दिन तक जारी रहेगा शैक्षणिक कार्य

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी शिक्षण शैड्यूल के तहत तृतीय/5वें सैमेस्टर के विभिन्न कोर्सों में 1 जुलाई से 9 नवम्बर, 2019 तक शैक्षणिक कार्य जारी रहेगा। वहीं पी.जी. सैंटर के लिए जारी किए अवकाश के शैड्यूल के तहत शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी, 2020 से 16 फरवरी, 2020 तक होगा। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 जून, 2020 से 28 जून, 2020 तक रहेगा। कुल मिलाकर सत्र 2019-20 में छात्रों को 56 दिनों का अवकाश रहेगा और पब्लिक होलीडेज 14 दिन की रहेंगी। 

परीक्षाओं का टैंटेटिव शैड्यूल भी जारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पी.जी. सैंटर के लिए परीक्षाओं का टैंटेटिव शैड्यूल भी जारी कर दिया गया  है। इस शैड्यूल के तहत प्रथम, तृतीय व 5वें सैमेस्टर की नियमित व री-अपेयर परीक्षाएं 18 नवम्बर, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019 तक जारी रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News