सहारनपुर शहर बनेगा स्मार्ट सिटी, 70 करोड़ आवंटित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 05:16 PM (IST)

सहारनपुरः केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना के तहत सहारनपुर को स्मार्ट सिटी की सुविधाएं देने के लिए पहली किश्त के रूप में 70 करोड़ रूपये आवंटित किए जा चुके हैं।

महापौर संजीव वालिया ने बताया कि स्मार्ट सिटी कार्ययोजना को शुरू करने के पहले चरण में शहर में व्याप्त अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने एक सेवानिवृत्त कर्नल की नियुक्ति की है जिसके नेतृत्व में 14 जेसीओ एवं एमसीओ के अलावा 28 होमगार्ड जवानों की नियुक्ति की जा चुकी है। यह टीम शहर को चार भागों मे अपना कार्य करेगी जिसके अन्तर्गत अतिक्रमण हटाना, अवैध कब्जा मुक्त कराना, जुर्माना वसूलना आदि की जिम्मेदारी रहेगी। 

उन्होंने बताया कि एक स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 1500 करोड़ रूपये का बजट है जिसकी पहली किश्त 70 करोड़ रुपये नगर निगम को मिल चुके है। वालिया ने बताया कि कंट्रोल कमान्ड केन्द्र नगर निगम में तैयार हो गया है इसके अन्तर्गत चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था ,ट्रैफिक व्यवस्था स्ट्रीट लाइट व्यवस्था आदि पर कंट्रोल इस केन्द्र के द्वारा होगा।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static