भोपाल-इंदौर मेट्रो पर लग सकती है रोक, ''मोनो रेल प्रोजेक्ट'' पर विचार कर रही सरकार

1/16/2019 4:37:00 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इंदौर चलने वाली मेट्रो के प्रोजेक्ट पर कमलनाथ सरकार रोक लगा सकती है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 'वह मोनो रेल के प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं क्योंकि मेट्रो पर ज्यादा खर्च आ सकता है'। हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि सरकार अंतिम फैसला क्या लेगी। सुत्रों के अनुसार, सरकार ने मोनो रेल प्रोजेक्ट के लिए अफसरों को प्रजेंटेशन तैयार करने के लिए कहा है। अधिकारी मोनो रेल प्रोजेक्ट के लिए अब सीएम के सामने पीपीटी पेश करेंगे। पूर्व सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट पर लगभग 75 करोड़ खर्च कर चुकी है। नई सरकार के सामने बजट में कटौती कर विकासकार्यों को करने की चुनौती है।

 

PunjabKesari


दरअसल, बीते साल के अंतिम दिनों में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कहा था कि मेट्रो की लागत ज्यादा आती है और जगह भी ज्यादा लगती है। इसकी तुलना में मोनो रेल में लागत भी कम और इसे मेट्रो की तुलना में आधी जगह में ही चलाया जा सकता है। इसलिए वे इंदौर भोपाल में मोनो रेल के बारे में विचार कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जाफर का कहना है कि 'सरकार ने अभी मेट्रो प्रोजेक्ट को बंद नहीं किया है। मोनो रेल पर भी विचार किया जा रहा है। जो काम अच्छा और कम लागत में होगा उसे किया जाएगा। अगले महीने तक सबकुछ साफ हो जाएगा'।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News