हुआवेई के संस्थापक ने कहा, कंपनी उपयोगकर्ताओं की गोपनीय जानकारी साझा नहीं करेगी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 04:30 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः चीनी कंपनी हुआवेई के संस्थापक ने कहा कि उनकी कंपनी अपने ग्राहकों एवं संचार नेटवर्क की गोपनीय जानकारी साझा नहीं करेगी। हुआवेई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष रेन जेंगफेई ने विदेशी संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह बात कही। उल्लेखनीय है कि हुआवेई वैश्विक दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में अपना भरोसा कायम रखना चाहती है, जो नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी में बहुत अधिक निवेश कर रहे हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में काफी अहम है जब उनकी कंपनी पर कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण में होने और चीन को जासूसी में मदद करने के आरोप लग रहे हैं।

हुआवेई चीन का पहला वैश्विक तकनीकी ब्रांड है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और कुछ अन्य देशों की सरकारें जासूसी के आरोपों के चलते हुआवेई के प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर रोक लगा चुकी हैं। जेंगफेई से पूछा गया कि अगर कोई सरकार उनकी दूरसंचार प्रौद्योगिकी को खरीदने वाले विदेशी खरीदार से जुड़ी गोपनीय जानकारी मांगती है तो उनका जवाब क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा, च्च्ऐसे किसी भी आग्रह के लिए हमारा जवाब ना में होगा।’’ जेंगफेई ने कहा कि किसी सरकार ने उनसे या उनकी कंपनी से किसी के बारे में ‘अनुचित जानकारी’ के लिए कोई आग्रह नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News