ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त, पहले दौर में हारी बोपन्ना और दिविज की जोड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 04:26 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल में भारतीय चुनौती पहले ही दिन समाप्त हो गई जब तीनों जोडिय़ों को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी। भारत के 15वीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को स्पेन के गैर वरीय पाब्लो कारेनो बस्ता और गुलिरेमो गासया लोपेज की गैर वरीय जोड़ी ने 6.1, 4.6, 7.5 से हराया।
PunjabKesari
टाटा ओपन महाराष्ट्र जीतने के बाद इस भारतीय जोड़ी की यह पहले दौर में लगातार दूसरी हार है पिछले सप्ताह वे सिडनी इंटरनेशनल में हार गए थे। अपना 24वां आस्ट्रेलियाई ओपन खेल रहे लिएंडर पेस और मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को अमेरिका के आस्टिन क्राइजेक और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक ने 7.5, 7.6 से हराया ।
PunjabKesari
जीवन नेंदुचेझियान और निकोलस मुनरो की जोड़ी को केविन के और निकोला मेकटिच ने 4.6, 7.6, 7.5 से मात दी। प्रजनेश गुणेश्वरन भी क्वालीफायर से मुख्य ड्राॅ में आने के बाद पहले दौर में हार गए थे। वहीं रामकुमार रामनाथन, अंकिता रैना और करमन कौर थांडी मुख्य ड्राॅ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News