सीवरेज व पानी की कमी से जूझ रहे वार्ड-10 के नागरिक.

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 02:28 PM (IST)

मंडी अटेली (दूरदर्शी): क्षेत्र की जनप्रतिनिधि इलाके में विकास कार्य गिनवाते नहीं थकती लेकिन अटेली के वार्ड-10 को देखने से लगता है कि वार्ड के लोग गांव से भी बदतर जीवन जीने को मजबूर हैं। विकास के नाम पर वार्ड में कोई काम ही नहीं हुआ है। वार्ड में 346 वोटर हैं। वार्ड पार्षद सरोज देवी वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रही है।

वार्ड में बहुत से स्थानों पर सीवर लाइन व पानी की लाइन तक नहीं है। अनाज मंडी के साथ लगती कालोनी में पानी की लाइन आज तक नहीं बिछाई गई है। पानी व सीवर लाइन डालने के लिए 7 करोड़ का बजट आ चुका है इसके बावजूद लोग सीवर लाइन व पानी की लाइन के लिए तरस रहे हैं। वार्ड में अधिकतर कच्ची गलियां हैं। न तो सीवर की व्यवस्था है न ही पानी की व्यवस्था है। वार्ड के लोग निजी टैंकों से पानी मंगवाकर काम चला रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static