छापामारी : अवैध रूप से प्रयोग किए जा रहे 15 सिलैंडर बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 01:50 PM (IST)

थानेसर (नरुला): सहायक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी कुरुक्षेत्र के नेतृत्व में थानेसर से झांसा मार्ग, थानेसर से बगथला मार्ग पर छापेमारी करते हुए विभागीय टीम ने सड़क किनारे रेहड़ी लगाए, चाय, मीट की दुकानों से 15 सिलैंडर बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

विभाग की ये कार्रवाई शाम साढ़े 7 बजे तक चलती रही। विभाग के ए.एफ.एस.ओ. हुकुम सिंह ने बताया कि सी.एम. विंडो में दी शिकायत को लेकर कार्रवाई अमल में लाई गई। विभागीय इंस्पैक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि अधिकतर सिलैंडर चाय की दुकानों, बर्गर विक्रेता, मीट की शॉप से मिले हैं। विभागीय टीम ज्यों ही झांसा रोड से शेख चेहली मकबरे से होती हुई बगथला मार्ग पर पहुंची तो दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।

इस मार्ग पर 2 दुकानदार तो दुकान का ताला लगा भाग गए। अधिकारी दुकान खुलने का इंतजार करते रहे किंतु वे वापस नहीं आए। इसके बावजूद अधिकारियों ने कार्य जारी रखा। जिन लोगों से सिलैंडर बरामद किए, वे अपने परिचितों से इन अधिकारियों को फोन करवाने की ताक में रहे किंतु अधिकारियों ने अपने फोन अंतिम कार्रवाई तक बंद करके रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static