चंडीगढ़, दिल्ली, पानीपत व गुरुग्राम रूट पर आमदानी बढ़ाएगा हिसार डिपो

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 01:12 PM (IST)

हिसार (चेतन): चंडीगढ़, दिल्ली, पानीपत व गुरुग्राम रूट पर अब जल्दी ही ए.सी. बसें दौड़ती नजर आएंगी। हिसार डिपो की ओर से 12 ए.सी. बसों की डिमांड मुख्यालय भेजी है, ताकि लंबे रूटों पर बसें दौडऩे से रोडवेज की इन्कम में भी बढ़ौतरी की जा सकें। खास बात यह है कि चंडीगढ़, दिल्ली, पानीपत और गुरुग्राम रूट पर सवारियों की ओर से ए.सी. बसों की डिमांड की जा रही थी।

विशेषतौर पर व्यापारी वर्ग और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इन लंबे रूटों पर ए.सी. बसों की डिमांड आ रही थी। एक मोडीफाई ए.सी. बस की कीमत 29 लाख रुपए बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार अप्रैल माह तक ये ए.सी. बसें हिसार डिपो को मिल जाएंगी।

कुल इन्कम में 6 लाख रुपए अतिरिक्त की होगी बढ़ौतरी

हिसार डिपो की रोजाना की इन्कम की बात करें तो 20 लाख रुपए है। अगर ये नई ए.सी. बसें आ जाती है तो रोजाना की इन्कम में 6 से 7 लाख रुपए की अतिरिक्त इनकम होगी। जिस कारण हिसार डिपो की रोजाना की इन्कम 26 से 27 लाख रुपए पहुंच जाएगी।

हिसार डिपो के बेड़े में हैं 220 बसें

हिसार डिपो के बेड़े में कुल 220 बसें हैं। अगर ये नई ए.सी. बसें हिसार डिपो को मिलती हैं तो बसों की संख्या 232 हो जाएगी जिस कारण हांसी सब-डिपो में भी 4 से 5 ए.सी. बसें भेजी जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static