अवैध निर्माण करने वाले 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 12:06 PM (IST)

फतेहाबाद(मदान): सदर पुलिस ने नगर योजनाकार विभाग की अनुमति के बिना निर्माण करने के 2 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को काबू किया है। अदालत में पेश करने उपरांत दोनों को जमानत मिल गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बीती 21 जून 2018 को महेन्द्र कुमार निवासी गांव बड़ोपल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने अवैध निर्माण कर जहां सरकार को आॢथक नुक्सान पहुंचाया, वहीं विभाग के नियमों की उल्लंघना की है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में पुलिस ने दारा सिंह निवासी गांव बड़ोपल को हिरासत में लिया।

इस सम्बंध में बीती 14 अगस्त 2018 को आरोपी के खिलाफ विभाग के अधिकारी की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था कि आरोपी ने अवने अैध तरीके से ढाबे का निर्माण किया। निर्माण करने से पहले विभाग की अनुमति की आवश्यकता होती है जो आरोपी ने नहीं ली। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गांव बड़ोपल से हिरासत में लेकर अदालत के समक्ष पेश किया और अदालत ने दोनों की जमानत मंजूर कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static