प्रदेश में बनी रहेगी ठंड, कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे

1/16/2019 11:36:31 AM

भोपाल: कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं का असर पूरे प्रदेश पर बना हुआ है। बीते दो दिन से प्रदेश के लगभग सभी जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। पिछले 24 घंटों में सबसे न्यूनतम तापमान खजुराहो का 0.8 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले समय में इससे भी ज्यादा ठंड पड़ने के आसार हैं। प्रदेश में ठंड का असर कुछ इस तरह है कि 11 जिले शीतलहर की चपेट में हैं। 

PunjabKesari


इन क्षेत्रों में सर्वाधिक ठंड

मध्यप्रदेश के खजुराहो 0.8, नौगांव 2.2, उमरिया 2.8, रीवा 3.2, ग्वालियर 3.4, दतिया 3.5, दमोह 3.8, पचमढ़ी 4.0, सीधी 4.4, सतना 4.4, जबलपुर 5.2, टीकमगढ़ 5.2, बैतूल 5.6, शाजापुर 6.0, उज्जैन 6.0, खरगौन 6.3, गुना 6.4, श्योपुर 6.4, राजगढ़ 6.8 और राजधानी भोपाल 7.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।  


PunjabKesari


इन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में आने वाले 24 घंटे के अंदर रात का तापमान और भी कम हो सकता है। बुधवार को  छतरपुर, सागर, सतना, पन्ना, कटनी, सिंगरौली, टीकमगढ़ ,रीवा, निवाड़ी, जबलपुर और दमोह जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News