31 महिलाओं को जागरूक, 15 को अवार्ड आफ एक्सीलैंस से नवाजा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:28 AM (IST)

अम्बाला(ब्यूरो): जिला युवा विकास संगठन द्वारा 19वां लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम महोत्सव व राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 31 महिलाओं को जागरूक महिला सम्मान व 15 महिलाओं को अवार्ड आफ  एक्सीलैंस तथा 300 से अधिक नवजन्मी कन्याओं के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान हरियाणा कला परिषद की टीम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मुख्यातिथि के तौर पर एडीशनल चीफ  सैके्रटरी हरियाणा सरकार पी.के. महापात्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. राजेश चौधरी, चेयरमैन अरिहंत, वहीं विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट डायरैक्टर एलेमैंट्री एजुकेशन पूजा चावरिया, पूर्व वायुसेना अधिकारी उजागर सिंह, सेवानिवृत्त मेजर जनरल रणजीत सिंह, हरियाणा पब्लिक प्रोस्टीक्यूटर समता रंगा, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट सुरेंद्र सिंह व हरियाणवी फिल्मी जगत से रेखा वर्मा रही। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा लोहड़ी की अग्नि में तिल व मूंगफली डालकर की गई। संगठन प्रधान तरुण कौशल ने कहा कि संगठन ने 2006 में सामूहिक रूप से लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम महोत्सव की शुरूआत की थी जिसका उद्देश्य बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static