Kumbh Mela: प्रथम शाही स्नान के सकुशल संपन्न होने पर CM योगी ने जताया आभार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:06 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार प्रथम शाही स्नान के सकुशल संपन्न होने पर सभी संतों, धर्माचार्यों तथा श्रद्धालुओं के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है।

PunjabKesariमुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा है कि प्रयागराज (Prayagraj) कुंभ-2019 के प्रथम शाही स्नान तथा मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर्व पर गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में लगने वाला ‘खिचड़ी मेला’ के सकुशल संपन्न होने पर समस्त संतों, महात्माओं, धर्माचार्यों, श्रद्धालुओं तथा इन आयोजनों से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं हृदय से साधुवाद।

PunjabKesariप्रयाग में पहले शाही स्नान पर एक करोड़ 40 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। कुंभ के पहले दिन केंद्रीय मंत्री उमा भारती एवं स्मृति ईरानी ने भी स्नान किया। संगम में राजा, रंक, साधु, महात्मा, किन्नर और नागा सन्यासियों पर संगम में स्नान करने के दौरान हेलीकॉप्टर से लगातार पुष्प वर्षा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static