12 साल के गुकेश बने वर्तमान में दुनिया के सबसे युवा शतरंज ग्रांड मास्टर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 11:57 PM (IST)

फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन की खास रिपोर्ट 

दिल्ली में चल रहे दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के डी गुकेश दुनिया के सबसे युवा ग्रांड मास्टर बन गए है उन्होने यह खिताब 12 वर्ष 7 माह 17 दिन की उम्र में ग्रांडमास्टर बनने का कारनामा कर दिया है । उम्र के लिहाज से वह विश्व में दूसरे स्थान पर पहुँच गए इससे पहले रूस के सेरगी कार्याकिन नें 1990 में 12 वर्ष 7 माह में यह कारनामा किया था । हालांकि इस दौरान उन्होने भारत के सबसे कम उम्र के ग्रांडमास्टर बनने में आर  प्रग्गानंधा को पीछे छोड़ा जिन्होने पिछले ही वर्ष यह रिकार्ड कायम किया था वह 12 साल 10 माह और 13 दिन में ग्रांडमास्टर बने थे । हालांकि 1993 में भारत के परिमार्जन नेगी भी 13 साल चार महीने 22 दिन में यह कारनामा कर चुके है और अब वह छठे स्थान पर सूची में है ।

PunjabKesari

गुकेश नें आज हुए मुक़ाबले में भारत के नेशनल ब्लिट्ज़ चैम्पियन दिनेश शर्मा को शानदार खेल में पराजय का स्वाद चखाया । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News