10 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ, अब 3 रंग के फॉर्म भरवा रही है सरकार

1/15/2019 7:21:01 PM

भोपाल: कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार के द्वारा किसानों से तीन रंग के कर्जमाफी वाले फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है। भार्गव ने कहा है कि 'सरकार ने दस दिन में कर्ज माफी करने का ऐलान किया था लेकिन वह अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई है।' 

PunjabKesari, Madhya pradesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, CM Kamalnath, Farmer, Dept Reilif, Gopal Bhargav, Attack, Congress


गोपाल भार्गव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर सारे किसानों के दो लाख रुपए तक की सीमा के ऋण माफ करने की बात कही थी। प्रदेश में किसानों पर सभी प्रकार की बैंकों के जो ऋण हैं, उसकी जानकारी बैंकों में पहले से उपलब्ध है। फिर अब प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके नीले, लाल और पीले फार्म किस कारण किसानों से भरवाए जा रहे है। ये प्रदेश सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले किसानों के साथ धोखाधड़ी की चाल है, जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी।' 

 

 

बता दें कि कमलनाथ सरकार ने मंगलवार से किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कांग्रेस ने इस योजना का नाम बदलकर 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' कर दिया है। इसके लिए सरकार ने तीन रंग के फॉर्म निर्धारित किए हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News